यूपी के पूर्व सीएम और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है। अखिलेश ने ट्विटर पर भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- जब सांसद, मंत्री, मेयर तक के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं, तब आम जनता से वोट डालने की अपील का क्या फ़ायदा. इसे सुधारना ही होगा, नहीं तो जो उँगलियाँ वोट देने के बाद शान से उठायी जाती हैं, वो सरकार की मंशा पर उठने लगेंगी। चुनावी प्रक्रिया में विश्वास लोकतंत्र की सबसे बड़ी ज़रूरत है।
इससे पहले भी मतदान प्रेमियों का दर्द यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक ट्वीट में साफ झलका था। अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने पर भी एक तीखी आलोचना की।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया की रिपोर्ट है कि आज के चुनावों में मतदाता सूची में बहुत से मतदाताओं के नाम गायब हैं। इस प्रकार का डिजिटल इंडिया हमें आगे नहीं ले सकता।