जैसा की हम सब जानते हैं पिछले साल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इटली जाकर शादी की थी, अब लग रहा है एक और बॉलीवुड-क्रिकेट की जोड़ी बनने वाली है, भारतीय टीम के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के संबंध में कुछ ऐसी ही खबर सुनने में आ रही है, इन बातो से तो यही सिद्ध हो रहा है, कि बॉलीवुड इंडस्ट्री और क्रिकेट के बीच बहुत पुराना रिस्ता है, जो गहरा होता जा रहा है.
पिछले काफी वक्त से ही मीडिया रिपोर्ट्स में एली के हार्दिक को डेट करने के कयास लगाए जा रहे हैं, इन बात को हवा उस वक्त मिली जब हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या की शादी में एली पहुंची थीं, हार्दिक से अफेयर की बातों पर एली अवराम ने चुप्पी तोड़ी है और अपने रिश्ते की सच्चाई सबके सामने रखी है.
एक इंटरव्यू के दौरान जब एली से हार्दिक को डेट करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की मैं और हार्दिक पंड्या सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं, हालांकि मुझे इस बात पर कुछ भी सफाई देने की जरूरत नहीं है, इन अफवाहों के बारे में बात करने से लोगों को फालतू खबरें बनाने का सिर्फ मौका मिलेगा, पिछले सालों में मेरे बारे में कितना कुछ गलत बोला गया है, मैंने कभी किसी भी बात पर नहीं बोला है.
आपको बता दे कि इससे पहले हार्दिक पांड्या का नाम 22 वर्षीय फेमस मॉडल लीशा शर्मा के साथ जोड़ा गया था, फिलहाल इस संबंध में अभी तो कुछ कहा नही जा सकता है.