सेमसंग ने एक नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे-1 4जी भारत में पेश किया है। इस फोन की कीमत 6,890 रुपए बताई जा रही है। यह फोन गोलड, ब्लैक और व्हाइट कलर में मार्केट में उपलब्ध है। ख़बरों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी जे1 (2016) को ही भारत में गैलेक्सी जे1 (4जी) के नाम से पेश किया है।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स-
-इसमें 4.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्पले दिया गया है।
-यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम एससी7727एसई क्वाड-कोर प्रोसेसर तथा 1जीबी रैम से लैस है।
-ग्राफिक्स के लिए इसमें माली 400 जीपीयू दिया गया है।
-इस फोन में आपकों 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
-यह डुअल सिम हैंडसेट है। यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है, जिसपर टचविज यूआई की स्कीन दी गई है।
-फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का रियर तथा 2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
-साथ ही 2050 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।
-कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 3जी पर 12 घंटे का टॉकटाइम तथा 39 घंटों का ऑडियो प्लेबैक दे सकती है।
-कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम ऑडियो पोर्ट और माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट दिया गया है।