इश्क में उम्र और जन्म का बंधन नही होता. बुलंदशहर की रूपवती ने भी अपनी आधी उम्र के रोहताश को मुहब्बत के उसी एतबार से चाहा था. रूपवती रोहताश की रिश्ते की सास थी. 5 साल के लिव-इन-रिलेशनशिप के बाद उसने रोहताश से शादी करने को कहा. लेकिन धोखेबाज आशिक ने उसे शादी के बजाय मौत दे डाली. 50 हजार रूपये की सुपारी में रोहताश ने रूपवती और उसकी मासूम बेटी को कत्ल करवा दिया.
पुलिस की गिरफ्त में आये चार नौजवानों की हैवानियत इंसानियत के साथ-साथ मुहब्बत जैसे पाक रिश्ते पर बदनुमा दाग है. पुलिस की हथकड़ियों में आशिक है. आशिक का दोस्त है और दो कातिल हैं. जिन्होंने केवल 50 हजार रूपयों के लालच में रूपवती और उसकी 11 साल की बेटी रश्मि को कत्ल कर डाला.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal