मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर आज सुबह तड़के करीब चार बजे नोएडा से आगरा की ओर आ रही इंडिगो कार यूपी 14 डीटी 4139 में नौहझील के पास शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे कार में सवार चालक यशपाल निवासी गांव शंकर गढ़ी बाल-बाल बच गया। आग से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। कार में अाग की लपटें इतनी तेज उठ रहीं थी कि दोनो ओर से वाहनों की लंबी कतारे लग गई। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक कार पूरी तरह से स्वाहा हो गई।
इसके पहले कल शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज की अनुबंधित बस ने फिर यात्रियों की जिंदगी को मुश्किल में डाल दिया। जाम में फंसी बस को जैसे ही स्टार्ट किया गया, स्पार्किंग से आग लग गई। चिंगारी उठी तो चालक ने करीब दो दर्जन यात्रियों को बस से बाहर भेजा। यह कुछ मिनट का फासला था, जिसके बाद देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची मगर फायरमैन सिर्फ एक था। किसी तरह आग पर काबू पाया मगर वह खुद झुलस गया।