बॉलीवुड के फेमस फिल्मकार विक्रम भट्ट ने अपनी अपकमिंग फिल्म 1921 में एक्ट्रेस जरीन खान को लिया है। भट्ट ने कहा कि ‘हमने जरीन खान को फिल्म में लिया है, जिन्होंने हेट स्टोरी 3 की गरिमा बढ़ाई थी।’
फिल्म संगीत के छात्रों के इर्द-गिर्द घूमती हैं। जरीन इसमें मुख्य किरदार निभाएंगी। फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर में शुरू होगी। जरीन ने कहा, ‘अपने सबसे पसंदीदा निर्देशकों में से एक विक्रम भट्ट के साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार है। यह काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।’
हेट स्टोरी 3 की अभिनेत्री साई कबीर की आगामी फिल्म ‘डिवाइन लवर्स’ में नजर आएंगी। जरीन को 2006 में आर्इ फिल्म ‘अक्सर’ के सीक्वल के लिए भी लिया गया है।