जापान में क्रिसमस के दिन छुट्टी नहीं होती, लेकिन वहां के लोगों को केएफसी में इकट्ठा होकर जश्न मनाने से कोई नहीं रोक सकता। क्रिसमस के दिन आप क्या करते हैं? क्रिसमस कार्ड बनाते होंगे। घर एवं स्कूल को क्रिसमस ट्री से सजाते होगे। गिफ्ट के लिए सांता क्लॉज की राह देखते होंगे। क्या तुम जानते हो कि अलग-अलग देशों में इससे भी मजेदार तरीके से लोग क्रिसमस सेलिब्रेट करते हैं? उनका यह तरीका फनी भी होता है, तो कुछ अजीबो-गरीब भी। इटली- क्या आप जानते हैं कि इटली में बच्चों से मिलने के लिए सांता क्लॉज नहीं आते हैं। यहां पर बच्चे 5 जनवरी की रात को ला बेफाना (क्रिसमस चुड़ैल) के आने का इंतजार करते हैं। यह चिमनी के जरिए घर में प्रवेश करती है। अच्छे बच्चों के लिए गिफ्ट व कैंडी रखती है, तो शैतान बच्चों के लिए कोयला।
इटली- क्या आप जानते हैं कि इटली में बच्चों से मिलने के लिए सांता क्लॉज नहीं आते हैं। यहां पर बच्चे 5 जनवरी की रात को ला बेफाना (क्रिसमस चुड़ैल) के आने का इंतजार करते हैं। यह चिमनी के जरिए घर में प्रवेश करती है। अच्छे बच्चों के लिए गिफ्ट व कैंडी रखती है, तो शैतान बच्चों के लिए कोयला।  
 
		
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
