दुनिया में सभी लोग नहाते हैं मगर जापान में लोग अपनी फेवरेट शराब से नहाते हैं। आपको शायद यकीन न हो, लेकिन जापान में चाय, कॉफी और वाइन से नहाने का क्रेज लोगों में बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
जापान में ऐसा स्पा है जहां लोग जाकर चाय, कॉफी और वाइन बाथ लेते हैं। युनेससन स्पा रिजॉर्ट की जापान में असाधारण तरीके से लोकप्रियता बढ़ रही है।
पानी से नहाने का दौर गया, अब लोग चाय, कॉफी और वाइन से नहाते हैं
एक महिला यहां ग्रीन टी बाथ लेती हुई। जिन लोगों को हरी चाय पसंद है वे यहां ग्रीन टी बाथ लेने आते हैं।
जो लोग वाइन के शौकीन हैं वे स्पा में आकर वाइन बाथ लेते हैं। इसे यहां ग्लास में भरकर पिया भी जा सकता है।
अगर किसी को कॉफी अच्छी लगती है तो उसके लिए भी यहां स्पा में कॉफी में नहाने का इंतजाम किया गया है।
यहां स्पा में नहाने के फायदे भी बताये जाते हैं। वाइन बाथ लेने से लोगों के चेहरे पर युवाओं जैसा आकर्षण रहता है। चेहरे के दाग धब्बों में भी इसके बाथ को बहुत फायदेमंद बताया जाता है।