भगवान करे, रोज ऐसे ही टूटती रहें जेल!

भगवान करे, रोज ऐसे ही टूटती रहें जेल!एक सीसीटीवी वीडियो आया है. जेल के अंदर एक सेल से कुछ कैदी दरवाजा तोड़ कर निकल रहे हैं. लेकिन जैसा हमेशा खबरों में होता है, वैसा नहीं हुआ. कैदियों ने दरवाजा जेल से भागने के लिए नहीं तोड़ा था. जेल के ही एक गार्ड की जान बचाने के लिए उन्होंने ऐसा किया.

मामला अमेरिका में टेक्सास की पार्कर काउंटी जेल का है. वहां बेसमेंट में तैनात गार्ड कोठरी में बंद कैदियों को जोक सुना रहा था. तभी गार्ड को हार्ट अटैक आ गया. गार्ड को गिरते देखा तो 8 कैदी दरवाजा तोड़कर बाहर आ गए. और गार्ड की जान बच गई.

एक कैदी ने बताया कि जब उन्होंने गार्ड को बेहोश होकर गिरते देखा तो मदद के लिए चिल्लाए. कोई आता हुआ नहीं दिखा. फिर दरवाजा तोड़ कर बाहर आ गए. पहले तो डर लगा कि कहीं उन्हें गोली ना मार दी जाए. लेकिन जान बचानी थी तो दरवाजा तोड़ दिया.

जेल के एक ऑफिसर ने कहा कि उन्होंने चिल्लाहट सुनी तो भागकर नीचे आए. और कैदियों को वापिस सेल में बंद करवाया. उस वक्त गार्ड के पास गन और चाबियां थी. सिचुएशन बिगड़ सकती थी.

23 जून को हुई ये घटना वहां लगे सर्विलांस कैमरे में कैद हो गई. गार्ड अब ठीक है और अगले हफ्ते से वापस ड्यूटी पर आएगा.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com