मथुरा: पिछले दिनों BSF के जवान तेज बहादुर ने घटिया खाने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक वीडियो वायरल कर सबके होश उड़ा दिए थे। इसके बाद एक CRPF के जवान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
इन सबके बीच उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही ने पीएम मोदी के नाम संबोधित वीडियो वायरल कर अपनी पीड़ा सुनाई है। इस वीडियो में सिपाही अपना नाम सर्वेश चौधरी निवासी मानागढ़ी मथुरा बता रहा है। इस पुलिसकर्मी ने अपनी पीड़ा सुनाई है।सिपाही सर्वेश चौधरी ने वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा है कि वो पुलिस एक्ट 1861 को बदलें। इसके बाद सर्वेश कह रहे हैं कि पहले अंग्रेज शोषण करते थे और अब अधिकारी शोषण करते है। वहीं, वे इस वीडियो में फिरोजाबाद में तैनाती के दौरान अपने अधिकारियों पर भी निलंबन करने का आरोप लगा रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में हड़कंप मच गया है।