पटना के चौक शिकारपुर स्थित एक धार्मिक स्थल को स्थानांतरित करने के खिलाफ उग्र लोगों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। मामले की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित में किया।
जानकारी के मुताबिक आपसी समझौते के बाद एक धार्मिक स्थल को सड़क के चौड़ीकरण के लिए स्थानांतरित करने पर रजामंदी हो गई थी। शक्रवार को प्रतिमा स्थानांतरित करने की बात थी और इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई थी। इन सबके बीच प्रतिमा खंडित हो गई। इधर, पूजा स्थल को भी तोड़ दिया गया।
जिसके बाद लोग उग्र हो गए और जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। कुछ लोग आक्रोशित होकर पुलिस बल पर भी पथराव करने लगे। इस दौरान पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग किए जाने की भी खबर है। हालांकि पुलिस अधिकारियों की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
जिसके बाद लोग उग्र हो गए और जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। कुछ लोग आक्रोशित होकर पुलिस बल पर भी पथराव करने लगे। इस दौरान पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग किए जाने की भी खबर है। हालांकि पुलिस अधिकारियों की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।