बड़ी खबर: मशहूर अभिनेत्री के साथ रेप कर मारी 11 गोलियां

pakistani-stage-actress-kismat-baig-4-666x445

लाहौर: पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री किस्मत बेग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या से पहले अभिनेत्री का रेप भी किया गया।

सूत्रों के अनुसार  किस्मत बेग की हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर मुख्य संदिग्ध राना मुजामिल सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लाहौर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, किस्मत बेग के सेल फोन से मिले सुराग के बाद संदिग्धों का पता लगाया गया।
10991328_1376629109321674_2219715582847843417_n
अधिकारी ने कहा, ‘हमने मुख्य आरोपी राना मुजामिल और उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। बेग ने मुजामिल से अपने संबंध खत्म कर लिए थे, जिसके बाद उसने अपने सहयोगियों को बेग की जान लेने का जिम्मा सौंपा था।
pakistani-stage-actress-kismat-baig-6
उन्होंने यह भी बताया कि मुजामिल का दावा है कि उसने बेग का करियर बनाने के लिए उस पर काफी रकम खर्च की थी। उन्होंने बताया कि काम पूरा होने के बाद हत्यारों ने मुजामिल को उसके सेल फोन पर सूचना दी थी।
cqgagqewsaa9p-p
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कानून मंत्री राना सनाउल्लाह ने कहा कि संदिग्धों का ताल्लुक भी रंगमंच उद्योग से है। उन्होंने बताया कि संदिग्धों को फैसलाबाद और गुजरांवाला से गिरफ्तार किया गया।
11219652_836967806391259_387838607723269972_n
अभिनेत्री होने के साथ ही साथ बेग नृतकी भी थी। बेग 25 नवंबर को एक नाटक का मंचन करने के बाद कार से घर लौट रही थी। कार और मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों ने फिरोजपुर रोड पर उसकी गाड़ी रोकी और उसे गोली मार दी थी।
pakistani-stage-actress-kismat-baig-4-666x445
बेग और उसके ड्राइवर को गंभीर हालत में सर्विसेज हॉस्पिटल ले जाया गया जहां अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण बेग ने दम तोड़ दिया और उसका चालक बच गया।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com