
फ्लोरिडा। अमेरिका के फ्लोरिडा में बने एक समलैंगिक नाइट क्लब में हमलावरों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में 25 घायल हो गए। पुलिस ने आमने-सामने की फायरिंग में हमलावर को मार गिराया है। हमलावर बम से लेस थे और उसने ओरलांडो में स्थित पल्स नामक नाइट क्लब में घुसते ही गोलीबारी शुरू कर दी और लोगों को बंधक बना लिया।
25 लोग घायल
जैसे ही बार पर हमला हुआ बार वालों ने सोशल साइट पर संदेश डाला कि सभी पल्स से बाहर निकलें और भागें। हमले के बाद आरलांडो पुलिस मौके पर पहुंची और क्लब को घेरने के बाद उसे बाहर आने के लिए कहा। फिलहाल इस बात को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है कि यह एक आतंकी हमला है।
हमले को लेकर रिकार्डो नेगरोन ने बताया कि देर रात 2 बजे किसी ने गोली चलाना शुरू कर दी। गोलीबारी में 25 घायल हुए हैं वहीं कई को हमलावरों ने बंधक बना रखा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal