फ्लोरिडा| पश्चिमी फ्लोरिडा के फोर्ट मायर्स में एक नाइट क्लब में शूटिंग में दो लोग मारे गए हैं। इसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इस नाइट क्लब में ज्यादातर युवा लोग थे। यह शूटिंग क्लब ब्लू में सोमवार सुबह हुई है। ली काउंटी शेरिफ के लेफ्टिनेंट जिम मलिगन के मुताबिक कम से कम 17 लोग जख्मी हुए हैं। उन्होंने दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।
एक चश्मदीद ने बताया कि उसने कम से कम 30 गोलियों की आवाज सुनी। वहां से आसपास के लोगों का कहना है कि वे लोगों की चीख सुन पा रहे हैं। कुछ लोगों को ऐम्बुलेंस ले जाया गया है। एक आदमी ने कहा कि उसका फ्रेंड उसी क्लब में है। उसने फेसबुक पर लिखा है कि लोग चारों तरफ भाग रहे हैं।