मुंबई। बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा के कजिन भाई जॉनी बावेजा की फिल्म ‘स्कैंडल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कुछ दिनों पहले ही जॉनी बावेजा का एक MMS लीक हुआ था जो इंटरनेट पर वायरल हो गया था।
लेकिन ट्रेलर देखने के बाद ये साफ हो गया है कि ये उनकी फिल्म का ही एक हिस्सा है जिसे लीक किया गया था। बाद में इस एमएमएस के बारे में जॉनी बावेजा ने बताया भी था कि ये फिल्म का ही एक सीन है।
जिस फिल्म का नाम ही ‘स्कैंडल’ हो उसमें और क्या दिखाया जा सकता है। इसमें सेक्स है। बिकिनी है…बोल्ड सीन है और गालियां हैं।
फिल्म में एक्ट्रेस रीत मजूमदार, मानव कौल, तन्वी व्यास ने मुख्य भूमिका निभाई है। ये एक सुपरनैचुरल, मर्डर मिस्ट्री है जिसे ईशान श्रीवेदी ने लिखा और डायरेक्ट किया है।