लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने आ रहे यात्रियों की बस पलट गई। जिसमें 45 लोगों के घायल होने की सूचना है। इस घटना में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे उपचार के लिए ट्रामा भेजा गया है। अन्य घायलों को ईलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करवाया गया है।
ख़बरों के मुताबिक, यह बस हादसा रायबरेली हाईवे के निगोहां के हरवंश खेड़ा नर्सरी के पास हुआ। नर्सरी के पास अनियंत्रत होकर पलट गया गई। जिसमें 45 लोग घायल हो गए। जिसमे गंभीर एक को ट्रामा भेजा गया बाकी का उपचार सीएचसी में चल रहा है। यह यात्री आज लखनऊ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने आ रहे थे लेकिन उसके पहले ही यह घटना हो गई।
यह है घायलों के नाम:-
1 गौतम चौहान 19
2 शिवम् सिंह 18
3 अजय सिंह चौहान 28
4 रजत 18
5 ब्रजेश सिंह 19
6 गोपी चौहान 18
7 राकेश सिंह 22
8 सूरज सिंह 20
9 अनिल 20
10 अमित 24
11 अमित कुमार चौहान 18
12 शुभम चौहान 22
13 धर्मेन्द चौहान 12
14 आशीष गुप्ता 22
15 योगेंद्र मौर्या 35
16 संदीप गुप्ता 24
17 विश्वनाथ चौहान 35
18 चंद्रिमा कुमार 28
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal