नोटबंदी के बाद शिरडी के साईंबाबा को मिले करोड़ों रुपए

sai-babaनोटबंदी के बाद से देश में लोगों के पास पैसों की किल्लत हो रही है, मगर इसी के साथ 30 दिसंबर से पहले लोग अपने पुराने नोटों को भी ठिकाने लगाने में जुटे हुए हैं। ऐसे में भगवान का दरबार में लोग इस वक्त दिल खोलकर दान कर रहे हैं।

शिरडी के साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट को नोटबंदी के बाद से अब तक 31.73 करोड़ रुपए का दान मिल चुका है। अधिकारियों ने 30 दिसंबर को यह जानकारी दी। साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के ट्रस्टी सचिन तांबे ने बताया कि दान में मिले 4.63 करोड़ रुपए पुरानी नोटो के हैं जबकि 3.80 करोड़ रुपए नई करंसी में। 
पिछले 50 दिनों में संस्थान को 18.96 करोड़ रुपए दानपात्र में 6.87 करोड़ रुपए क्रेडिट व डेबिट कार्ड से, 3.96 करोड़ बैंक डिमांड ड्राफ्ट से, 1.46 करोड़ रुपए ऑनलाइन डोनेशन से और 35 लाख रुपये मनी ऑर्डर के जरिए मिल चुके हैं। कैश के अलावा ट्रस्ट को 2.90 किलो के सोने के आभूषण भी दान में मिले हैं।
इनकी कीमत 73 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं भक्तों ने बाबा के दरबार में 56 किलो चांदी का भी दान दिया है, जिसकी कुल कीमत 18 लाख है। बता दें कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करार दे दिया था। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com