गणतंत्र दिवस पर ताजमहल में राष्ट्रगान! हिंदू महासभा के दावे से मचा बवाल

आगरा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ताजमहल के मुख्य मकबरे पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान गाने का दावा किया गया है। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद मामले में बवाल मचा हुआ है।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ताजमहल में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान गाने का मामला सामने आया है। अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने ताजमहल परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाने का दावा किया है।

संगठन का कहना है कि वर्ष 1632 में ताजमहल निर्माण के बाद 2026 में पहली बार मुख्य मकबरे पर तिरंगा फहराया गया। इस दौरान शहर महामंत्री नंदू कुमार और मंडल महामंत्री नितेश भारद्वाज मौजूद रहे। राष्ट्रीय ध्वज व राष्ट्रगान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

संगठन ने इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान से प्रेरित कदम बताया। शहर अध्यक्ष विशाल कुमार, जिला अध्यक्ष मीरा राठौर व मंडल अध्यक्ष मनीष पंडित ने जिम्मेदारी ली।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com