24 जनवरी को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस सिर्फ यूपी ही नहीं, बल्कि आयरलैंड में भी मनाया गया। वहां रहने वाले यूपी के लोगों ने इसे धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्र के नेतृत्व में हुआ। इसमें भारतीय समुदाय के लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पाककला, शिल्प और पर्यटन की विरासत पर प्रस्तुति दी गई। साथ ही पारंपरिक नृत्य, गाने, कविता पाठ और वेशभूषा और शिल्प का प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर अखिलेश मिश्र ने आयरलैंड में IT, फार्मा, फाइनेंस और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर में काम कर रहे यूपी के प्रोफेशनल्स को शुभकामनाएं दीं। उनके योगदान को सराहा। साथ ही सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस मनाने की सार्थकता इसी में है कि सभी भारतीय संविधान के मूल्यों और आदर्शों के प्रति स्वयं को पुनः समर्पित करें। भारतीय संविधान ही हमारे प्रजातंत्र का आधार है। वही हमारे अधिकारों का भी स्रोत है। अधिकार तभी सुरक्षित रह सकते हैं जब पूरा समाज अपने कर्तव्य निभाए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal