दीपावली से पहले कर्मचारियों को सरकार नए वेतन का बड़ा तोहफा देने वाली है। नए वेतन के प्रस्तावों पर विचार करने के लिए 22 सितंबर और 25 सितंबर को हाईपावर कमेटी की बैठक होंगी।
राज्य के सरकारी निगमों-उपक्रमों, प्राधिकरणों, निकायों व जिला पंचायतों को दीपावली से पहले नए वेतन का तोहफा मिलेगा.
सचिवालय में हुई बैठक में यह सहमति बनी कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी ने बीती 24 जुलाई व एक अगस्त को जिन निगमों को सातवां वेतनमान देने की सिफारिश की है, उन्हें सातवां वेतनमान देने को जल्द शासनादेश निर्गत किए जाएंगे।
सचिवालय में हुई बैठक में यह सहमति बनी कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी ने बीती 24 जुलाई व एक अगस्त को जिन निगमों को सातवां वेतनमान देने की सिफारिश की है, उन्हें सातवां वेतनमान देने को जल्द शासनादेश निर्गत किए जाएंगे।
हाईपावर कमेटी की आगामी बैठकें 22 सितंबर और 25 सितंबर को तय की गई हैं। इनमें जिन निगमों, निकायों, निगमों, पालिकाओं, जिला पंचायतों व विकास प्राधिकरणों के उनके बोर्ड से पारित प्रस्तावों पर निर्णय होगा, उन्हें कैबिनेट की 27 सितंबर को प्रस्तावित बैठक में रखा जाएगा।
कैबिनेट के फैसले के बाद संबंधित प्रशासनिक विभाग जल्द शासनादेश जारी करेंगे, ताकि कार्मिकों को सातवें वेतनमान का लाभ दीपावली से पहले मिल सके।
राज्य निगम, निकाय, जल संस्थान, विकास प्राधिकरण, जिला पंचायत कर्मचारी महासंघ की मंगलवार से प्रस्तावित हड़ताल 10 दिनों के लिए टल गई है। यह निर्णय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, वित्त मंत्री प्रकाश पंत, मुख्य सचिव एस रामास्वामी और सचिव वित्त विभाग अमित नेगी के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया।