एजेंसी/ वॉशिंगटन : बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा के बीच व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई। इस दौरान दलाई लामा ने ओबामा से कहा कि वो चीन से तिब्बत की स्वतंत्रता नहीं मांग रहे बल्कि चीन से वार्ता की उम्मीद कर रहे है। अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने दोनों नेताओं के मुलाकात के संबंध में कहा कि इस मुलाकात से तिब्बत पर अमेरिका के रुख में कोई बदलाव नहीं आएगा।
दलाई लामा से व्हाइट हाउस में 8 वीं बार मुलाकात
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अपने डेली प्रेस ब्रीफ में कहा कि यह चौथा ऐसा मौका है जब राष्ट्रपति ने अपने पिछले आठ साल के कार्यकाल में व्हाइट हाउस में दलाई लामा से मुलाकात की है।
अर्नेस्ट ने कहा कि मैं एक बार फिर यह दोहराना चाहूंगा कि तिब्बत को लेकर अमेरिका के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। दोनों नोबेल प्राइज विजेताओं ने व्हाइट हाउस के ऐतिहासिक मैप रुम में मुलाकात की। इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया था।