नाखूनों और हाथो की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं नेलपॉलिश लगाना पसंद करती है. मगर नेलपॉलिश के रंग उतर जाने की समस्या से परेशान होती है. मार्केट में कई रंगो और वेरायटी की नेल पॉलिश उपलब्ध है मगर एक या दो दिन में निकल जाने के बाद नाखूनों का लुक बहुत खराब हो जाता है.
नेलपॉलिश लगाने से पहले हाथों को अच्ची तरह से धोए. हाथों को साबुन के पानी वाले घोल में डुबो कर रखना चाहिए. नाखूनों के आस पास डेड स्किन और क्यूटिकल्स को साफ कर लेना चाहिए. यदि पुरानी नेल पॉलिश लगी हुई है तो उसे अच्छे से साफ कर ले. नेल पॉलिश को देर तक रखने के लिए एक कोट बेस का लगाए. जो दिखने में ट्रांसपेरंट में हो.
चेहरे की वैक्सिंग करने से पहले इन बातों को नहीं जाना तो…
इसके सूख जाने के बाद दोबारा नेल पेंट लगाए. इसे सूखने दे. दस मिनट सूखने दे, इसके बाद जरूरत महसूस होने पर दोबारा नेल पॉलिश लगाए. यदि गाढ़ा कोट लगाने से नेल पॉलिश 2 ही दिनों में छूटने लगती है. चाहे तो नेलपॉलिश के ऊपर शिमर भी लगा सकते है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal