जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का खिताब जीता, अब PM से मांगेंगे नौकरी

bafbaetजूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली भारतीय जूनियर हॉकी टीम बुधवार को PM मोदी से मुलाकात करेगी। खिलाड़ी अपनी नौकरी की बात करेंगे

खिलाड़ियों को लगता है कि उनकी राज्य सरकार और क्लब उन्हें नौकरी मुहैया नहीं कर पा रहे और इसी कारण वह प्रधानमंत्री के सामने इस मुद्दे को रखेंगे। बेल्जियम के खिलाफ वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के लिए गोल करने वाले पंजाब के गुरजंत सिंह ने कहा, ‘हम सुरक्षा चाहते हैं। पंजाब सरकार को हमें नौकरी देनी चाहिए। जब हम प्रधानमंत्री से 28 दिसंबर को मुलाकात करेंगे, तब हम इस मुद्दे को उनके सामने रखेंगे।’ इस समय जारी 121वें ऑल इंडिया बेघटन कप में ओनएजीसी के लिए खेलने वाले गुरजंत सरकारी इकाई में शामिल वर्ल्ड कप विजेता टीम के पांच सदस्यों में शामिल हैं।
फाइनल में भारत के लिए गोल करने वाले एक अन्य खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह ने कहा, ‘हमें पंजाब सरकार से 25 लाख रुपये मिले हैं, जो बहुत अच्छा है। लेकिन हमें सुरक्षा चाहिए जो हमें नौकरी से ही मिल सकती है। हमने हाल ही में वर्ल्ड कप जीता है और हमारा मकसद 2018 में होने वाला सीनियर वर्ल्ड कप जीतना है।’ ओएनजीसी के कोच संदीप सांगवान ने कहा, ‘हम इस बारे में सोच रहे हैं। ओएनजीसी में हमारे पास कुछ रणनीति है और इस समय हमारे पास तीन रिक्तियां हैं। हम उन जगहों को भरने के बारे में सोच रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com