देशभर में दिवाली 19 अक्टूबर को मनाई जाएगी जिसकी रौनक चारों तरफ दिखाई दे रही हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर दिवाली के अलावा तीन और त्योहार हफ्ते भर पहले ही मना लिए जाते हैं वो भी उतने ही चाव से।
अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कहां होता है तो जनाब हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कुरुद ब्लाक के सेमरा-सी गांव में इस अनोखी परंपरा को निभाया जाता है।
इस गांव के लोगों का कहना है कि यहां पर 4 त्योहारों के तारीख से एक हफ्ते पहले मनाने की परंपरा है। इन त्योहारों में दिवाली, होली, हरेली और पोला शामिल है। अभी तक किसी ने भी इस परंपरा से मुंह नहीं मोडा़।
इस गांव की मान्यता के अनुसार काफी साल पहले गांव के सरपंच के सपने में गांव देवता सिरदार देव आए थे। उन्होंने गांव की खुशहाली के लिए ऐसा करने को कहा, तब से लेकर इन चार त्योहारों को तारीख से 7 दिन पहले मनाया जाता है।
गांव में करीब 1500 की आबादी है। वहीं गांव के 70 साल के सेतबन सिन्हा के मुताबिक सिरदार देव के मंदिर के पास इकट्ठा हो जाते हैं और त्योहार को धूम धाम से मनाते हैं।