जब दूध फट जाए तब उससे बनाएं ये टेस्टी और हेल्दी पकवान….

doodh2जब भी घर में दूध फट जाता है या खराब हो जाता है तो उसे हम बेकार समझकर फेंक देते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि फटा हुआ दुध भी उतना ही फायदेमंद होता है जितना कि ताजा दूध।

 जब दूध कच्चा होता है तो उसमें कई प्रकार के एंजाइम होते हैं। लेकिन जब उसमें प्रोबायोटिक्स नाम का बैक्टीरिया पैदा हो जाता है तब दूध फट जाता है। दूध फटने की वजह से उसमें खटास आ जाती हैं और ये पीने लायक नहीं रह जाता है।
लेकिन आप इस फटे हुए दूध के इस्तेमाल से कई तरह के टेस्टी और हेल्दी चीजें बना सकते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं फटे हुए दूध से बनाई जानेवाली चीजें –
1 – फटे दूध से बनाएं खोया
अगर आपके घर में दूध फट जाए और उसमें खटास आ जाए तो उसे फेंके नहीं बल्कि उसे एक बर्तन में डालकर तब तक गर्म करें जब तक उसका पानी सूख जाए. फिर उसमें थोड़ी सी चीनी मिलाकर आप उससे खोया, बर्फी और पेड़े जैसी स्वादिष्ट चीजें बना सकते हैं।
2 – फटे दूध से पनीर बनाएं
घर पर पनीर बनाने के लिए हमेशा दूध को फाड़ना पड़ता है. लेकिन अगर किसी वजह से दूध फट जाए तो आप उससे पनीर बना सकते हैं. पनीर बनाने के बाद आप पनीर से कई तरह के पकवान बनाकर उसका आनंद उठा सकते हैं।
3 – दही और छाछ बनाएं
फटे हुए दूध से आप घर पर आसानी से दही बना सकते हैं. इसके अलावा फटे हुए दूध से जब दही बनकर तैयार हो जाए तो इसे अच्छे से फेंट लें और छाछ बना लें. फटे हुए दूध से बने छाछ में जीरे का तड़का लगाकर पीने का मज़ा ही कुछ और है।
4 – टेस्टी स्मूदी बनाएं
अगर आप अपने घर पर स्मूदी बनाते हैं तो अगली बार इसमें आईस्क्रीम की जगह फटे हुए दूध को डालकर देखें. इससे आपकी स्मूदी न सिर्फ टेस्टी बनेगी बल्कि इससे वो ज्यादा सॉफ्ट भी लगेगी।
5 – यम्मी केक बनाएं
अगर आप घर पर केक बनानेवाले हैं तो फटे हुए दूध को बेकिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं इस दूध के इस्तेमाल से आपका केक बिल्कुल भी खराब नहीं होगा बल्कि वो ज्यादा टेस्टी बन जाएगा।
6 – सूप का जायका बढ़ाएं
आप फटे हुए दूध का इस्तेमाल होम मेड सूप का जायका बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं. सूप में फटे हुए दूध को मिलाने से सूप में सॉफ्टनेस बढ़ती हैं और उसका स्वाद भी बढ़ जाता है।
7 – उबले अंडे में मिलाएं
आप फटे हुए दूध में उबला हुआ अंडा मिलाकर खा सकते हैं। दूध में अंडा मिलाकर खाने से वो ज्यादा टेस्टी लगेगा। इतना ही नहीं इससे आपके शरीर में प्रोटीन और कैल्शियम की कमी भी नहीं होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com