कहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आपके पास भी तो ये मैसेज नहीं किया है। अगर कोई मैसेज आए तो बिना पढ़ें बिल्कुल भी डिलीज न करें।
जी हां, आज कल बढ़ रहे धोखाधड़ी के मामलों को देखते हुए आरबीआई सबको एक मैसेज भेज रहा है। यह मैसेज आपके खातों को सुरक्षित रखने के लिए ही है।
पीएनबीए के अधिकारी ए के गुप्ता ने बताया कि मैसेज में लिखा है ‘बैंक आपसे कोई भी जानकारी, जैसे- बैंक एकाउंट नंबर, एटीएम नंबर, एटीएम पिन, आधार कार्ड व अन्य जानकार फोन पर नहीं पूछता है। ‘
उन्होंने बताया कि अगर कोई भी आपके पास ऐसा फोन करे तो तुंरत इसकी सूचना साइबर क्राइम कार्यालय और बैंक को दें। साथ ही उस व्यक्ति को कोई भी जानकारी न दें।
उन्होंने बताया कि, आरबीआई ने मैसेज भेजने के अलावा एक नंबर(8691960000)भी जारी किया है। इस नंबर पर आप मिस्ड कॉल कर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
साथ ही अगर आपकी ई मेल पर कोई मेल आए तो उसका भी रिप्लाई न करें और न फोन पर भेजे गए ओटीपी को किसी को बताएं।