गौतम सुदर्शन और आशीष पाल विलेन हैं इस कहानी के. जो कल से आपके टीवी चैनलों पर चल रही है. एक कुतिया को छत से फंकने और उसका वीडियो बनाने वाले सोशल मीडिया के निशाने पर लग गए. इनको इत्ती गालियां पड़ीं कि दिमाग हर्रा गया. अब कुतिया फेंकने वाले से उसके कॉलेज ने कहा है कि या तो सरेंडर करो या एग्जाम देने का मौका गंवाओ. वो वीडियो एक बार फिर देख लो. पता है कि बहुत बार देख चुके हो फिर भी.
उनके खिलाफ FIR हो गई है. पुलिस उनके पीछे लग गई है. पुलिस का कहना है कि चेन्नई के तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी छिपे हुए हैं दोनों. आज दोपहर तक ये चेन्नई आएंगे और उनको अरेस्ट किया जाएगा.
अब सुनो उस बेचारी कुतिया का हाल. खुशनसीबी से वो बच गई है. उसके पैर में फ्रैक्चर है. चलने में परेशानी है. लेकिन जिंदगी बच गई यही क्या कम है. श्रवण कृष्णन नाम के लड़के ने उसे उठाकर अपने घर में रख लिया है. उसकी देखभाल कर रहा है