कांग्रेस सांसदों पर हरदीप सिंह पुरी का पलटवार, बोले- बिना जानकारी के ना करें बात

केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान घटना को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू सोशल मीडिया भिड़ चुके है. केंद्रीय मंत्री ने घटना को लेकर कांग्रेस सांसद के ट्वीट पर प्रश्न उठाते हुए बोला है कि कारीपुर एयरपोर्ट का रनवे पूरी तरह से सुरक्षित था और ICAO  के सूत्रों के मुताबिक वहां सुरक्षा संबंधी सभी उपाय अपनाए गए है.

बिना तथ्यों के उठा रहे हैं सवाल: पुरी ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस पार्टी के कुछ सदस्य बिना तथ्यों को जाने ही ट्वीट कर दिया है.’ उन्होंने अगले ट्वीट में बोला है कि  ‘सांसद रवनीत बिट्टू को नैरो बॉडी एयरक्राफ्ट और वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट के बीच अंतर की जानकारी नहीं है, जिसके बाद भी उन्होंने इस मुद्दे पर किसी विशेषज्ञ की तरह ट्वीट किया! उन्होंने अपना ट्वीट हटाकर अच्छा किया.’

नैरो बॉडी एयरक्राफ्ट था यह विमान: नैरो बॉडी एयरक्राफ्ट में यात्रियों के बैठने वाले केबिन बहुत ही छोटा होता है और उसमें एक पंक्ति में 3न से 6 सीट होती हैं और उनके बीच एक ही गलियारा होता है. जबकि वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट में एक पंक्ति में 10 सीट का होता है और उनके मध्य दो गलियारे होते हैं. केरल में हादसे का शिकार हुआ एयर इंडिया एक्सप्रेस बोइंग 737 नैरो बॉडी एयरक्राफ्ट था.

बिट्टू ने लगाए थे ये इलज़ाम: लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने 8 अगस्त को ट्वीट कर इलज़ाम लगाया, ‘कई बार की चेतावनी और 2015 में कोझिकोड एयरपोर्ट पर वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट की लैंडिंग पर रोकने के बाद भी हरदीप सिंह पुरी ने जुलाई 2019 में प्रतिबंध हटा दिए है, जिसके परिणाम स्वरूप इस तरह का खतरनाक हादसा हो गया और लोगों की मौत हो गई.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com