बताया जा रहा है की कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी यानी KEA ने अगले साल होने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की डिटेल्स जारी कर दी हैं. इन एग्जाम्स के जरिए आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, नेचरोपैथी, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और फॉर्म साइंस कोर्सेज की सीटें भरी जाएंगी.
एक नोटिस जारी कर अथॉरिटी ने कहा है की अगले साल भी मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में एडमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET के माध्यम से होगा ना कि CET के जरिए. हालांकि बाकी सीटें इसी टेस्ट के जरिए भरी जाएंगी. सरकारी और सरकारी कोटा सीट्स के माध्यम से चुने गए बच्चों की काउंसलिंग भी KEA ही करेगा.
वहीं मेडिकल एडमिशन के लिए रैंक लिस्ट के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी. छात्रों को CET की बजाए NEET में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इसी तरह, आर्किटेक्चर कोर्सों में एडमिशन के लिए, छात्रों को ना केवल नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) में भाग लेना होगा, जिसे काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर लेगा, बल्कि उसमें अच्छी रैकिंग भी लानी होगी.
हम आपको बता दें कि NEET का आयोजन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेडरी एजुकेशन यानी CBSE करता है, जिसके फॉर्म जल्दी ही आ सकते हैं.
ये रहेगा डेट और टाइम शेड्यूल-
KEA में 60 अंक के चार पेपर होंगे.
2 मई 2017: बायलॉजी — सुबह 10.30 – 11.50
2 मई 2017: मैथ्स— दोपहर 2.30 – 3.50
3 मई 2017: फिजिक्स— सुबह 10.30 – 11.50
3 मई 2017: केमिस्ट्री— दोपहर 2.30 – 3.50
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal