नांदेड में 24 और 25 जनवरी को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहादत वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान भीड़ को देखते हुए रेलवे विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा।
पहली विशेष ट्रेन गाड़ी संख्या 04524/04523, चंडीगढ़–नांदेड–चंडीगढ़ आरक्षित एक्सप्रेस होगी। यह चंडीगढ़ से 23 एवं 24 जनवरी को, हजूर साहिब नांदेड से 25 एवं 26 जनवरी को चलेगी। इस ट्रेन में 23 कोच होंगे, जिनमें 2 जीएसएलआरडी, 5 सामान्य, 12 स्लीपर, 2 एसी थ्री टियर, 1 एसी सेकंड और 1 एसी फर्स्ट क्लास कोच शामिल हैं। गाड़ी संख्या 04524 चंडीगढ़ से सुबह 5:40 बजे रवाना होकर अंबाला कैंट, पानीपत, दिल्ली सफदरजंग, आगरा कैंट, झांसी, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, छत्रपति संभाजी नगर, जालना, परभणी, पूर्णा होते हुए 1:30 बजे नांदेड पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04523 रात 9 बजे नांदेड से चलकर सुबह 8 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
दूसरी विशेष ट्रेन गाड़ी संख्या 04494/04493 निजामुद्दीन–नांदेड–निजामुद्दीन आरक्षित सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस होगी। यह ट्रेन निजामुद्दीन से 23 एवं 24 जनवरी को और नांदेड से 24 एवं 25 जनवरी को चलेगी। इस ट्रेन में 19 कोच होंगे, जिनमें 10 स्लीपर, 4 सामान्य, 2 एसी थ्री टियर, 1 एसी सेकंड और 2 एसएलआर कोच होंगे। गाड़ी संख्या 04494 निजामुद्दीन से दोपहर 12:30 बजे चलकर आगरा कैंट, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड, छत्रपति संभाजी नगर, जालना, परभणी, पूर्णा होते हुए शाम 4:20 बजे नांदेड पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04493 रात 8:10 बजे नांदेड से चलकर अगले दिन रात 11:20 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। रेलवे की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने यात्रियों से अपील की है कि वे पहले ही टिकट बुक करा लें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal