इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित होंगी मोजांबिक की ग्राका माचेल

इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन की अध्यक्षता वाली अंतरराष्ट्रीय निर्णायक मंडल ने शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, आर्थिक सशक्तिकरण और कठिन परिस्थितियों में मानवीय कार्यों के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए माचेल को चुना है। इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार में एक करोड़ रुपये का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र सहित एक ट्रॉफी शामिल है।

मोजांबिक की मानवाधिकार कार्यकर्ता ग्राका माचेल को इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार 2025 दिया जाएगा। निर्णायक मंडल ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन की अध्यक्षता वाली अंतरराष्ट्रीय निर्णायक मंडल ने शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, आर्थिक सशक्तिकरण और कठिन परिस्थितियों में मानवीय कार्यों के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए माचेल को चुना है।

इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार में एक करोड़ रुपये का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र सहित एक ट्रॉफी शामिल है।

बयान में कहा गया है कि माचेल एक प्रतिष्ठित अफ्रीकी राजनेता, राजनीतिज्ञ और मानवतावादी हैं, जिनका जीवन भर का कार्य स्वशासन और मानवाधिकारों की रक्षा के संघर्ष में निहित है।

माचेल का विवाह समोरा मोइसेस माचेल से हुआ था, जो मोजांबिक के पहले राष्ट्रपति थे और जिनका 1986 में निधन हो गया। बाद में, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला से विवाह किया।

ग्राका का जन्म 17 अक्टूबर 1945 को हुआ। उन्हें लिस्बन विश्वविद्यालय में जर्मन भाषा का अध्ययन करने के लिए छात्रवृत्ति मिली, जहां स्वतंत्रता के प्रति उनकी राजनीतिक चेतना पहली बार जागृत हुई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com