चीन ने ऑनलाइन मीडिया पर असत्यापित सामग्री, विशेषकर सोशल मीडिया की सामग्री प्रकाशित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.इस साल देश के इंटरनेट नियामक द्वारा कई प्रमुख वेबसाइटों को कथित तौर पर मनगढ़ंत खबरों के प्रकाशन के लिए दंडित किए जाने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.
चीन में ऑनलाइन मीडिया को करानी पड़ेगी खबरों को सत्यापित
चीन के इंटरनेट नियामक ने कहा कि ऑनलाइन मीडिया को सोशल मीडिया से ली गई सामग्री के आधार पर प्रकाशित की जाने वाली खबरों को पहले सत्यापित करना होगा.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर में कहा गया है कि चीन के साइबरस्पेस प्रशासन (सीएसी) द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार न्यूज वेबसाइटों को स्रोतों का उल्लेख करना होगा. नोटिस में यह भी कहा गया है कि इन वेबसाइटों पर मनगढ़ंत खबरों के प्रकाशन और तथ्यों से छेड़छाड़ करने पर प्रतिबंध है.
सीएसी इस साल एसआईएनए डॉट कॉम, आईएफईएनजी डॉट कॉम, 163 डॉट कॉम समेत कई प्रमुख वेबसाइटों को मनगढ़ंत खबरें प्रकाशित करने के लिए दंडित कर चुका है.