क्या कभी आपको इलेक्ट्रिक शॉक लगा है, जी हां हम में से कई ऐसे लोग है जिन्हें बिजली का झटका लगा हो. बिजली का झटका लगने के बाद कुछ ऐसे उपाय है जिससे व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है. बिजली का झटका एक इमरजेंसी वाली स्थिति होती है. करंट लगने से हृदय गति रुकने का खतरा रहता है.
इसमें जलने और छाले की संभावना रहती है. पानी में खड़े व्यक्ति के लिए बिजली का झटका खतरनाक होता है. इससे जान भी जा सकती है. कोशिश करे कि इलेक्ट्रिक लाइन ठीक हो. यदि किसी को करंट लगा हो तो उसे न छुए, बल्कि बिजली का कनेक्शन काट दे. उस व्यक्ति को लकड़ी के डंडे से अलग कर दे. किसी व्यक्ति को करंट से अलग कर दिया है तो सबसे पहले उसे रिकवरी पॉजिशन में लिटा दे.
अगर आप भी काटते रात में नाखून तो हो जाये सावधान
उसका हाथ एक सिर के नीचे और दूसरा आगे कि और एक पैर सीधा होना चाहिए जबकि दूसरा मुड़ा हुआ रहना चाहिए. यदि व्यक्ति की सांस नहीं चल पा रही है तो उसे कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन शुरू करे. यदि वह सांस नहीं ले पा रहा है तो यह विधि न अपनाए.