चेन्नई की आरके नगर सीट पर मतगणना चल रही है। शुरुआती रुझानों में टीटीवी दिनाकरन आगे चल रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि ये सीट इतनी महत्वपूर्ण क्यों है। यह सीट तमिलनाडुकी सीएम रह चुकीं जयललिता की मौत के बाद खाली हुई थी।
आरके नगर सीट वहां के सभी दलों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। AIADMK, प्रतिद्वंदी नेता दिनाकरन और मुख्य विपक्षी पार्टी DMK ने इस सीट के लिए अपनी जान लगा दी है। पहले यह उप-चुनाव इस साल अप्रैल में होने वाला था लेकिन निर्वाचन क्षेत्र में इसे रद्द कर दिया गया था क्योंकि यहां वोटरों को लुभाने के लिए पैसे बांटने के आरोप लगे थे।
यह सीट इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि लोगों का मानना है कि जो भी इस सीट से जीतेगा,उसकी सियासी राह थोड़ी आसान हो जाएग क्योंकि यहां से जयललिता 2 बार चुनाव जीत चुकी हैं, और एआइएडीएमके के ओपीएस-ईपीएस खेमे से मैदान में उतरे ई मधूसूदन भी 1991 में यहां से जीत चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal