हम आपको पहले भी कई बार यह बात बता चुके हैं कि अफवाहों के बिना हॉलीवुड अधूरा है और यह अफवाहें बिना सर पैर की होती है कि कुछ ही पलों में दम तोड़ देती है. हॉलीवुड सेलेब्रिटीज की लव लाइफ को लेकर बहुत सारी अफवाहें उड़ती रहती है. अभी हाल ही में यह खबरें आ रही थी कि कायली जेनर और टायगा का रिश्ता एक बार फिर से खत्म होने की कगार पर है. इस अफवाह को गुजरे हुए 1 दिन भी नहीं हुआ था कि कायली जेनर और टायगा दोनों दुनिया के सामने एक साथ नजर आए और उनके प्यार में कहीं भी कमी नहीं दिखाई दी.
रैपर निकी मिनाज ने एक बार फिर भरी महफ़िल में दिखा दिए अपने BOOBS

2 करोड़ का गाउन पहनने के बाद भी यह एक्ट्रेस ठीक से नहीं ढक सकी अपना तन
कायली और टायगा को सोमवार को दोपहर में एक साथ लंच करते देखा गया जहां इन दोनों के साथ और कोई नहीं था. उसके बाद उसी दिन रात को को दोनों को अपने फेमिली मेंबर्स किम कार्दशियन, कर्टनी कार्दशियन, केटलिन जेनर और रॉब कार्दशियन के साथ देखा गया. यह पूरा ग्रुप एक साथ मूवी देखने गया था और किम की स्नैपचैट के मुताबिक़ दोनों ने थिएटर में भी एक साथ काफी रोमांटिक वक्त गुजारा। वीकेंड के दौरान यह खबरें आ रही थी कि दोनों में अलगाव हो गया है और इस अफवाह को ज्यादा हवा तब मिली जब कायली अपने दोस्तों के साथ सैटरडे नाईट का लुत्फ़ उठा रही थी जबकि टायगा उनके साथ मौजूद नहीं थे. जब इन दोनों के रिलेशनशिप की बात आती है तो इनका रिश्ता अक्सर डांवाडोल होता रहता है इसलिए इस बात पर बिलकुल भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि दोनों फिर से एक साथ नजर आने लगे हैं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
