फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर फिल्म के ‘राजा महा रावल रत्न सिंह’ यानी शाहिद कपूर ने फिल्म की रिलीज को लेकर सस्पेंस खत्म कर दिया है। उन्होंने फिल्म कि रिलीज डेट को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह स्टारर ‘पद्मावती’ को लेकर बीते दिनों राजपूत समाज और कई बड़े नेताओं ने फिल्म का विरोध किया था। कई जगह पर विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और एक्टर दीपिका पादुकोण को जान से माने की धमकी भी दी गई। इस तरह के कड़े विरोध के कारण भंसाली को पद्मावती की रिलीज को टालना पड़ा।
इस सिलसिले में मंगलवार की शाम ‘जी सिने आवर्डस 2018’ में शाहिद कपूर से ‘पद्मावती’ की रिलीज के बारे में पुछा गया तो उन्होंने ने कहा कि इस साल के अंत तक ‘पद्मावती’ की रिलीज डेट को सुनिश्चित कर दिया जाएगा यानि की फिल्म ‘पद्मावती’ का बेसब्री से इंतजार करने वाले फैंस को इस न्यू ईयर ये तो पक्का पता चल जाएगा कि ‘पद्मावती’ उन्हें कब देखने को मिलेगी।
फिलहाल फिल्म के तीनों किरदार यानी रानी पद्मावती, राजा रतन सिंह और सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी काफी चर्चा में है। अब देखना होगा कि संजय लीला भंसाली को पद्मावती की रिलीज डेट फिक्स करने का बाद विरोध झेलना पड़ेगा या फिर बिना विरोध के ये फिल्म दर्शकों के दिल को जीतेगी।