
शुक्रवार सवेरे मोहन भागवत अपने काफिले के साथ दिल्ली से वृन्दावन में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। काफिला माइल स्टोन 84 पर कोतवाली सुरीर क्षेत्र पहुंचा था कि अचानक काफिले की एक गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
क्षतिग्रस्त कार से पीछे ही गाड़ी में सवार थे मोहन भागवत। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर सुरक्षा मुहैया कराई और कार को रवाना किया, लेकिन इस घटना में कोई भी घायल नही हुआ है।
वृंदावन परिक्रमा मार्ग पर स्थित निकुंजवन में मानसी ध्यान केंद्र के उद्घाटन समारोह की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही हैं। समारोह में संत विजय कौशल महाराज के शिष्यों सहित एक हजार लोग शामिल होंगे। ध्यान केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत और योग गुरु बाबा रामदेव की उपस्थिति में होगा। इसके बाद अतिथिगण समारोह को संबोधित करेंगे।
शरद महोत्सव में भी लेंगे भाग
वे यहां स्वामी ज्ञानानंद महाराज के कृष्ण कृपा धाम आश्रम में चल रहे शरद महोत्सव में भी सहभागिता करेंगे। यहां से 11 बजे वह परिक्रमा मार्ग होते निकुंजवन में आयोजित होने वाले मानसी ध्यानकेंद्र उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal