काबुल: अफगानिस्तान के पश्चिम में स्थित हेरात प्रांत में रविवार को हुए एक बम विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों ने गुलरान जिले में एक बारूदी सुरंग बिछा रखी थी. दोपहर के समय एक वाहन उसकी चपेट में आ गया, और उसमें विस्फोट हो गया. विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया.
इस घटना से आस पास के इलाके में दहशत का माहौल है. सुरक्षा बलों के जवान और जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच चुकीं हैं. घायल व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन वलीजादा ने तालिबान उग्रवादियों को हमले के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है. तालिबान उग्रवादी अक्सर सड़क के किनारे बम रख कर अफगान सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं.
बता दें इससे पहले शनिवार रात 4 आतंकवादी काबुल के इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में घुस आए थे. इसके बाद अंधाधुंध गोलीबारी और फायरिंग में उन्होंने होटल में रुके एक विदेशी समेत 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. हालांकि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चारों आतंकी मारे गए. इसके बाद रक्षा बलों ने 41 विदेशियों सहित 151 मेहमानों और होटल कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला.