दूर संचार कम्पनियों के लिए बाधक बन रहे नियम

bsnl-and-mtnl_574a99cc06caeएजेंसी/ धन की कमी से जूझ रही सार्वजनिक क्षेत्र की दूर संचार कम्पनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल अपनी जमीन बेचकर धन जुटाने के लिए आस्तियों का मौद्रिकरण करना चाहती है, लेकिन इसमें तय नियम आड़े आ सकते हैं. दूर संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कल कहा कि जमीन का इस्तेमाल दूर संचार बुनियादी ढाँचे के लिए ही करने का नियम इसमें बाधा बन सकता है.

एमटीएनएल के टेक्नालाजी सेंटर में प्रसाद ने कहा जमीन विशेष रूप से दूर संचार ढांचे के लिए आवंटित की गई थी इस तथ्य को देखते हुए हमारी भी कुछ सीमाएं हैं. फिर भी इसके लिए एक विभागीय समिति गठित की गई है.

मंत्री प्रसाद ने कहा मैं चाह्ता हूँ कि एमटीएनएल का राजस्व न केवल दूरसंचार कार्यों और उपभोक्ता आधार के क्षेत्र में ही बढे, बल्कि संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करके भी राजस्व बढना चाहिए. सरकार ने इन कम्पनियों के निदेशक मंडल को सही निर्णय लेने के अधिकार दिए गए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com