उमा भारती-“गंगा 2018 तक दुनिया की 10 सबसे साफ़ नदियों में”

ganga-to-be-among-worlds-cleanest-rivers-in-2-years-promises-uma-bharti_574aad9863fb4एजेंसी/ नई दिल्‍ली: गंगा 2018 तक दुनिया की 10 सबसे साफ़ नदियों में गिनी जाएगी यह कहना है केंद्रीय जल मंत्री उमा भारती का साथ ही उन्होंने बताया की इसके लिए 20 हजार करोड़ रूपए नरेंद्र मोदी सरकार ने आवंटित किये है।

साथ ही उन्होंने कहा की पुरानी सरकारों ने इस तरफ गंगा की सफाई में सही तरीकों से काम नहीं किया पर हम इस दिशा में चरणबद्ध और सुनियोजित तरीकों से काम करते हुए आगे बढ़ रहे है यह सब उमा भारती ने नई दिल्‍ली के इंडिया गेट पर आयोजित किए जा रहे मेगा शो एक नई सुबह कार्यक्रम में कहा जो की मोदी सरकार के दो साल पूरा होने के उपलक्ष्‍य में रखा गया था 

भारती ने कहा की गंगा के साथ साथ हमने यमुना की भी साफ-सफाई का जिम्मा लिया है और उद्योगों से गंगा में कचरा नहीं डालने के लिए कहा गया है कुछ दिनों पहले केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा पिछले एक साल में गंगा में औद्योगिक कचरे के डाले जाने की मात्रा में 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com