टीआरपी की होड़ पूरी दुनिया की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जमकर है, न्यूज़ चैनल्स टीआरपी बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।
ज्यादा अचार खाने से हो सकती है हाई ब्लड प्रेशर की समस्या
![Video: मौसम का हाल बताते-बताते न्यूज़ एंकर ने उतार दिए सारे कपडे](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2017/02/img_20170203130344.jpg)
यहाँ दिए गए वीडियो में एक न्यूज़ एंकर मौसम का हाल बता रही है, इस एंकर का नाम Genesis Tapia वो अपनी अदाओं से यह जताने की कोशिश करती है कि उसे न्यूज़ रूम में भी गर्मी लग रही है और फिर वो धीरे धीरे अपने कपडे – उतारना शुरू करती है. और फिर उसके शरीर पर सिर्फ दो ही कपडे रह जाते हैं। दरअसल यह वीडियो स्पैनिश भाषा के एक न्यूज़ चैनल है, इसमें एक न्यूज़ बुलेटिन में मौसम की खबरें दिखाई जा रही हैं, और मौसम का हाल बताते-बताते एक फीमेल एंकर Genesis Tapia अपने सारे – कपडे- उतार देती है। स्पैनिश भाषा का यह वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है।