‘हिटलर दीदी’ और ‘मिले जब हम तुम’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज कर चुकीं हीरोइन रति पांडे फिर से टीवी पर वापसी कर रही हैं और उनकी वापसी को लेकर फैंस खूब उत्साहित हैं।
पिता बनने के बाद करण जौहर हुए भावुक, कहा- ‘दुआओं में उस मां को हमेशा याद रखूंगा’
कोई और नहीं ट्विंकल ही हैं अक्षय कुमार की मस्त-मस्त गर्ल
रति पांडे पौराणिक कहानी पर बेस्ड एक टीवी शो के जरिए छोटे परदे पर वापसी करेंगी। ये शो जल्द ही शुरु होगा। खबरों के मुताबिक इस शो में रति पांडे अनुसुया नाम की राजकुमारी का किरदार निभाएंगी। रति पांडे ने इस शो में अपने किरदार की तैयारियां भी शुरु कर दी हैं। कहा जा रहा कि अपने राजकुमारी के किरदार के लिए रति घुड़सवारी और युद्ध करना सीख रही हैं।