राम मंदिर से सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध को पकड़ा

अयोध्या: भगवान राम की नगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर से एक युवक को सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, आरोपी कैमरा लगे चश्में से भगवान राम की फोटो खीच रहा था तब लाइट चल रही है। सुरक्षाकर्मियों को संदिग्ध लगा। तुरंत आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी के चश्मे की जांच कराई तो पता चला कि उसके चश्में में खुफिया कैमरा लगा हुआ है।

एसपी बलरामाचारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि युवक बड़ोदरा का व्यापारी है और उसका नाम जानी जय कुमार है अब तक का कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है। चश्मे की कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है, जिसके दोनों तरफ कैमरे लगे हुए है व बटन के दबाने से फोटो खींच जाती है जो इसकी उच्च तकनीकी क्षमता को दर्शाता है। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था के महत्व को फिर से उजागर किया है और वाचर अनुराग वाजपेयी की सतर्कता की सराहना की गई है।

गौरतलब है कि अयोध्या मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर परिसर के अन्दर की भी तरह के कैमरे, मोबाइल फोन, अन्य किसी भी संदिग्ध वस्तु के ले जाने पर रोक है। हालांकि इससे यह साबित होता है कि मंदिर की सुरक्षा को सरकार और सुरक्षा एजेंसियां सख्त हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com