क्या आपका बैंक खाता आधार से लिंक है? ऑनलाइन चेक करें स्टेटस – स्टेप बाय स्टेप गाइड

क्या आपने अपना बैंक खाता आधार से लिंक कर लिया है? अपने केवाईसी को अपडेट करना जरूरी है. 1 जून 2017 को सरकार द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक 31 दिसंबर 2017 तक आपको हर हर हाल में अपने बैंक खाते से आधार संख्या को जोड़ लेना है. यदि आप ऐसा कर चुके हैं लेकिन किसी प्रकार की दुविधा में हैं तो आप UIDAI की ऑनलाइन फैसिलिटी का इस्तेमाल कर आसानी से पता लगा सकते हैं कि खाते से आधार जुड़ा कि नहीं. यूआईडीआई ने अपनी वेबसाइट पर यह सुविधा प्रदान की है. आइए जानें कैसे पता कर सकते हैं कि खाते से आधार लिंक हुआ कि नहीं… क्या आपका बैंक खाता आधार से लिंक है? ऑनलाइन चेक करें स्टेटस - स्टेप बाय स्टेप गाइड

  • UIDAI की वेबसाइट पर जाइए- https://uidai.gov.in/
  • वेबसाइट पर  “Aadhaar Services” टैब के नीचे “Check Aadhaar & Bank Account Linking Status” लिंक को क्लिक करें
 

  • अब यहां अपना आधार नंबर डालिए. सिक्योरिटी कोड में दिख रहे कोड को टाइप करें और send OTP का बटन दबाइए
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आ जाएगा. इसे Enter OTP में टाइप करके log In पर क्लिक करें
 

  • यदि आधार से आपका खाता लिंक हो चुका होगा तो यह आपको दिखाएगा- Congratulations, Your Bank Aadhaar Mapping has been done. इसके साथ ही आपके बैंक का नाम और लिंक किए जाने की तारीख लिखी होगी

 

वैसे बता दें कि यदि आपने एक से अधिक खातों से आधार लिंक किया है तो यह आपको सभी खातों की डीटेल नहीं दिखाएगा बल्कि केवल एक ही खाते की डीटेल दिखाएगा. यह वह खाता होगा जोकि लास्ट में आधार से अपडेट किया गया होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com