उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। बरेली के बिथरी चैनपुर में पत्नी को दवा दिलाने निकला आठवीं वाहिनी पीएसी का जवान कार से कुछ दूर खेत में पड़ा मिला। उसकी पत्नी कार में बेहोश मिलीं। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सुराग खंगाले। कार से मिले सिरिंज और इंजेक्शन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सिपाही का इलाज चल रहा है।
मूलरूप से रामपुर के थाना मिलक के गांव सिहारी निवासी रवि कुमार की आठवीं वाहिनी पीएसी में तैनाती है। यहां वह सरकारी आवास में पत्नी मीनू (28) और चार साल की बेटी के साथ रहते थे।
शनिवार दोपहर पत्नी को दवा दिलाने के लिए वह कार से निकले थे। दोपहर एक बजे के बाद उन्होंने साथी सिपाही संजय को कॉल करके बताया कि फरीदापुर मंदिर के पीछे चार-पांच बदमाशों ने उनको घेर लिया है और पीट रहे हैं।
संजय अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचे। संजय ने बताया जब वह पहुंचे तो रवि की कार रोड किनारे खड़ी थी। आगे की सीट पर उसकी पत्नी मीनू बेहोश पड़ी थीं।
50 कदम की दूरी पर यूकेलिप्टस के बाग में रवि पड़ा था। संजय अपने साथियों के साथ रवि को उठाकर कार तक लाए और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने मीनू को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने पीएसी जवान से पूछताछ की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा का कहना है कि हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। सिपाही अभी कुछ सही ढंग से नहीं बता पा रहा। उसने जो घटनाक्रम बताया है वह संदिग्ध है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal