बिजली निगम की कार्यशैली अक्सर सवालों के घेरे में रहती है। कभी बिना कनेक्शन बिल भेज दिया जाता है, तो कभी छोटे उपभोक्ताओं का बिल भी लाखों में आ जाता है। हालांकि इस बार एक उपभोक्ता का बिल एक-दो लाख नहीं, बल्कि 799 करोड़ रुपये आया है।
पीड़ित डॉ. बिजेंद्र राय डिग्री कॉलेज में प्राचार्य हैं। उन्होंने बताया कि एक साल पहले ही आराजीबाग मोहल्ले में मकान बनवाया है। डॉ. राय के मुताबिक, पहले महीने उनका बिजली बिल 799 करोड़ रुपये का आया है। निगम अधिकारियों से शिकायत की तो अगले महीने से दुरुस्त करने का आश्वासन मिला।
हालांकि, समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता से लिखित शिकायत की। वहां से भी यही आश्वासन मिला, लेकिन इसके बाद भी बिल ठीक नहीं हुआ। इस बाबत विद्युत निगम के मुख्य अभियंता नरेश कुमार ने कहा, हमें जानकारी नहीं है। बिल की कॉपी भेजिए, हम जांच कर बिल को दुरुस्त कराएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal