‘घबराओ मत भारत जीतेगा’, हाई वोल्‍टेज मैच से पहले हवन कर रहे क्रिकेट फैंस

क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने रहती है, तो फैंस का उत्साह चरम पर रहता है। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलते हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है और लोग टीवी की स्क्रीन से हटने का नाम नहीं लेते। ऐसा हो भी क्यों न ये ही तो भारत-पाक मैच का क्रेज है। आज यानी 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मैच खेला जाना है। इस मैच का खुमार लोगों के सिर चढ़कर खूब बोल रहा है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिहार के क्रिकेट फैंस भारत-पाक मैच से पहले हवन-पूजन कर टीम इंडिया की जीत की कामना कर रहे हैं।

भारत की जीत के लिए फैंस कर रहे कामना
दरअसल, बिहार का एक वीडियो एक्स पर वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस ने Ind vs Pak मैच से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए खास हवन-यज्ञ का आयोजन किया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस एकत्र हुए हैं और टीम इंडिया की जीत की भगवान से कामना कर रहे हैं।

इस हवन में खास बात ये रही कि महिलाओं ने भी हिस्सा लिया है। इतना ही नहीं, लोग अलग-अलग तरह से टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ मांग रहे हैं। इन सभी वीडियो को देखकर ये समझ आ रहा है कि ये मैच फैंस के लिए कितना कीमती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com