हल्द्वानी: शहर की ठंडी रोड पर स्थित मोबाइल शोरूम को बीती रात चोरों ने खगाल दिया है। यहां से चोर 200 से अधिक सैमसंग, ओप्पो और आई फोन चोर उड़ा ले गए। इनकी कीमत करीब 60 से 70 लाख के बीच बताई जा रही है। सुबह शोरूम के सेल्समैन के पहुंचने के बाद हड़कंप मचा है। कोतवाली समेत कई थाना पुलिस और एसओजी को जांच के लिए लगाया गया है। रुद्रपुर के ओमेक्स कालोनी में रहने वाले हरपाल सिंह और जसप्रीत सिंह का ठंडी सड़क पर एचपी इंटरप्राइजेज के नाम से मोबाइल का शोरूम है।
जसप्रीत सिंह ने बताया कि कल रात करीब 9:30 बजे वह शोरूम बंद कर घर चले गए थे। आज सुबह करीब 10 बजे सेल्समैन शोरूम पर पहुंचे तो शटर के दोनों तालों के अलावा सेंटर लॉक और शीशे के दरवाजे में लगा लॉक टूटा था। उन्होंने तुरंत दोनों संचालकों को सूचित किया। पुलिस तक मामला पहुंचा तो खलबली मच गई। पुलिस ने मौके से चोरों फिंगर प्रिंट जुटा रही है। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उखाड़कर समीप स्थित नहर में डाल गए। पुलिस उसे सुखाकर कुछ पता लगाने में जुटी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal