मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीनों सेनाओं के प्रमुखों की संयुक्त बैठक हो रही है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ ‘संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन -2023’ में भाग लिया। सैन्य कमांडरों का तीन दिवसीय सम्मेलन 30 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है।
क्या है बैठक का विषय
तीनों सेनाओं के प्रमुखों की यह बैठक ‘तैयार, पुनरुत्थान, प्रासंगिक’ विषय पर आयोजित की गई है। कान्फ्रेंस में नौसेना, थलसेना और वायुसेना अध्यक्ष के अलावा चीफ आफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के उच्च अधिकारी भी शामिल हैं।
सामरिक दृष्टि से अहम है बैठक
कमांडर कान्फ्रेंस को सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वाइस चीफ, चीफ आफ इंट्रीगेटेड डिफेंस स्टाफ, 7 आर्मी कमांडर, कमांडर 3 नेवल कमांड के प्रमुख भी कांफ्रेंस में शामिल होने भोपाल आए हैं।