विदाई और अमानत जैसी साफ सुथरे सीरियल में काम करने वाले एक्टर आलोक नाथ पर कल विनता नंदा नाम की महिला ने रेप का आरोप लगाया। दरअसल विनता ने सोशल मीडिया पर चल रहे मी-टू कैंपेन के जरिए अपने साथ हुआ आप-बीती बतायी थी। विनता ने कहा था कि एक पार्टी के दौरान आलोक नाथ ने उन्हें जबरदस्ती शराब पिलायी और नशे की हालत में उनके साथ गलत काम किया। आलोक नाथ ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है। अब खबरें आ रही हैं कि अचानक की अनुभवी एक्टर की तबीयत खराब हो गयी है। डाक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है
कहा जा रहा है कि उनकी तबीयत ऐसे घटिया आरोपों के लगने की वजह से बिगड़ी है। आलोक नाथ के वकील अशोक सरावगी ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि डॉक्टर ने आलोक नाथ को तनाव लेने के लिए मना किया। वो खुद ही जल्द ठीक होकर मीडिया के सामने आएंगे। इससे पहले मीडिया को दिये एक इंटरव्यू में आलोक नाथ ने अपनी सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि कुछ तो लोग कहेंगे..लोगों का काम है कहना..ना तो मैं इस चीज से इंकार कर रहा हूं और ना ही इससे समहत हूं। गलत काम विनता के साथ हुआ होगा..लेकिन ये मैंने नहीं.. किसी और ने किया होगा। खैर मैं इसके बारें में कुछ और नहीं कहना चाहता हूं क्योंकि अगर ये मामला बढ़ा तो आगे तक जाएगा।
रेप जैसे घिनौने आरोप लगने के बाद सोशल मीडिया पर आलोकनाथ का मजाक बनने लगा है। सोशल मीडिया पर ‘हम साथ-साथ हैं’ की पिक्चर का यूज कर सोशल मीडिया पर मीम्स बनाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं टीवी और फिल्मी जगत के सिलेब्स आलोक नाथ पर लगे आरोप को लेकर सदमें में हैं। कई टीवी स्टार्स ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारें में अपनी राय रखी है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal